गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक एस आर भगत के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न नदी-नालों से रेत एवं अन्य खनिजों का अवैध रूप से उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाए जाने पर 6 ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर थाना मरवाही के सुपुर्द में किया गया है। इनमें चिंचगोहना से दो, पिपरडोल से एक, कोलबिर्रा से दो और धनौरा से एक ट्रैक्टर ट्राली शामिल है। जप्ती की कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड सुश्री ऋचा चंद्राकर, डीएसपी निकिता तिवारी, तहसीलदार प्रीति शर्मा एवं खनिज अधिकारी शबीना खान की उपस्थि में की गई।
