बिलासपुर। विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चंद्र बाबू नायडू 21 जून 2025 को आर के बिच, विशाखापटनम से एकसाथ पूरे समुद्री किनारे पर लाईव योग करवाने का विश्वकीर्तिमान बनाने जा रहे हैं। ऑल इंडिया पीएनबी पेंशनर्स एसोसिएशन के चेयरमैन , वरिष्ठ बैंकर व समाजसेवी ललित अग्रवाल ने विशाखापटनम के उसी आर के बिच पर प्रधानमंत्री के लिए तैयार हो रहे मंच पर योगासन का प्रदर्शन कर बिलासपुर का सम्मान बढ़ाया हैं। प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर विशाखापटनम के पूरे समुद्री किनारे पर जबरदस्त तैयारी दिख रही हैं तथा वहाँ के निवासी इस विश्वकीर्तिमान में सहभागिता हेतु तन मन धन से समर्पित हैं। यह बिलासपुर का सौभाग्य हैं कि जिस मंच से दो दिनों बाद विश्वकीर्तिमान बनेगा वहां स्थानीय निवासी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।
