जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: मरवाही में जन सहभागिता से हटाया गया अतिक्रमण

SHARE:

गौरेला पेंड्रा मरवाही । नगर के सुव्यवस्थित विकास और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में  राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नगर पंचायत मरवाही में थाना के सामने 15 व्यक्तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जन सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक हटाया।
इस कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। स्थानीय लोगों के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण से बचें और नगर के विकास में सहयोग करें।

Leave a Comment