गौरेला पेंड्रा मरवाही । खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन का कार्य आज 15 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है।
धान खरीदी के दौरान कोचियों-बिचौलियों द्वारा धान के अवैध रूप से परिवहन पर नियमंत्रण के लिए जिले एवं राज्य के सीमावर्ती स्थानों पर बेरियर-चेक पोस्ट बनाए गए हैं और चौबीस घंटे नियंत्रण रखने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का टीम तैनात किया गया है।
परंतु जिन अधिकारी कर्मचारियों यहां तैनात किया गया है उनमें से कुछ तो नदारत है कुछ सोते हुए मिल रहे हैं उनके द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है मध्यप्रदेश की सीमा से लगे विभिन्न स्थानों-बरौर, धुम्माटोला, मालाडांड़, चंगेरी, धरहर, नरौर, सिवनी, दरमोहली एवं झिरियाटोला इनमें से कुछ बेरियरों ऐसे मामले सामने आए हैं कुछ दिन पूर्व कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे एवं एसडीएम मरवाही देवेन्द्र सिरमौर द्वारा निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की जानकारी ली गई थी ।
धान खरीदी के दौरान कोचियों-बिचौलियों द्वारा धान के अवैध रूप से परिवहन पर नियमंत्रण के लिए जिले एवं राज्य के सीमावर्ती स्थानों पर बेरियर-चेक पोस्ट बनाए गए हैं और चौबीस घंटे नियंत्रण रखने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का टीम तैनात किया गया है।
परंतु जिन अधिकारी कर्मचारियों यहां तैनात किया गया है उनमें से कुछ तो नदारत है कुछ सोते हुए मिल रहे हैं उनके द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है मध्यप्रदेश की सीमा से लगे विभिन्न स्थानों-बरौर, धुम्माटोला, मालाडांड़, चंगेरी, धरहर, नरौर, सिवनी, दरमोहली एवं झिरियाटोला इनमें से कुछ बेरियरों ऐसे मामले सामने आए हैं कुछ दिन पूर्व कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे एवं एसडीएम मरवाही देवेन्द्र सिरमौर द्वारा निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की जानकारी ली गई थी ।Author: Lovekesh Singh Dixit
Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657



