बिलासपुर । मिनी स्टेडियम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग द्वारा आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट धीरा सिंधी प्रीमियर लीग का सफल समापन केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। फाइनल मैच टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन और टीम लग्जरी लाइंस के बीच हुआ, जिसमें टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन ने जीत हासिल की।
मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस आयोजन को अपनी उपस्थिति से सम्मानित किया। युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी ने मुख्य अतिथि को मंच पर विराजमान कराया, जबकि मंच का संचालन युवा विंग सचिव नीरज जग्यासी ने किया। कोषाध्यक्ष विशाल पमनानी ने स्वागत की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संभाली।
कार्यक्रम की शुरुआत सिंधी समाज के इष्ट देव झूलेलाल साईं जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद बिलासपुर सिंधी समाज के विभिन्न सदस्यों ने पुष्प गुच्छ से मंत्री जी का स्वागत किया। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा ने अतिथि स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि संरक्षक डीडी आहूजा ने मंत्री जी को सिंधी समाज के इष्ट देव के भव्य मंदिर निर्माण हेतु नदी के पास जमीन देने का निवेदन किया। मंत्री जी ने इस निवेदन का समर्थन किया और कहा कि वे मुख्यमंत्री के पास इस विषय में निवेदन करेंगे।
अपने उद्बोधन में तोखन साहू जी ने खेलों के महत्व पर जोर दिया और कहा कि शारीरिक व्यायाम के रूप में हर किसी को किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने सिंधी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि यह समाज हमेशा समाज सेवा और जन कल्याण में अग्रणी रहता है। मंत्री जी ने कहा कि हर कार्यक्रम में सिंधी समाज से इतना प्यार मिलता है कि लगता है कि वे भी इस समाज का हिस्सा हैं। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में इस तरह के आयोजनों की शुभकामनाएं दीं।
इसके बाद मंत्री और सिंधी समाज के सभी पदाधिकारी गण मैदान में उपस्थित हुए, जहां राष्ट्रगान गाने के बाद टॉस कर मैच की शुरुआत की गई।
टीम लग्जरी लाइंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 10 विकेट खोकर 65 रन ही बना पाई। टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन ने 66 रनों का लक्ष्य 9 ओवरों में हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की।
इस दौरान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में धीरा सिंधी प्रीमियर लीग के विभिन्न पुरस्कारों का ऐलान किया गया। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दीपक वाधवानी, बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार अरुण कुमार सोनी, बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार दिनेश दीनानी, बेस्ट फेयर प्ले टीम का पुरस्कार धीरा वर्ल्ड, तीसरे स्थान की टीम एस एस लाइट्स, उपविजेता टीम लग्जरी लाइंस, विजेता टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन और मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार बंटी जैसवानी को मिला, जिन्होंने 60 रन के साथ 7 विकेट भी लिए।
कार्यक्रम में सिंधी सेंट्रल पंचायत से धनराज आहूजा, अर्जुन तीर्थानी, डी डी आहूजा, प्रकाश ग्वालानी, किशोर गेमनानी, पी एन बजाज, रमेश लालवानी, हरीश भागवानी, रूपचंद डोडवानी, मनोहर पमनानी, विनोद मेघानी, दुलाराम विधानी, ओम प्रकाश जीवनानी, युवा विंग से दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, शंकर मनचंदा, दयानंद तीर्थनी, धीरज रोहरा, अजय भीमनानी, विजय छुगानी, अमित नेभानी, मुकेश विधानी, विनोद लालचंदानी, विनोद जीवनानी, गोविंद तोलवानी, नीरज जग्यासी, विशाल पमनानी, सूरज हरियानी, अविनाश पेसवानी, नितेश रामानी, विकास खटवानी, बंटी मनोहर वाधवानी, अभिषेक विधानी, रवि प्रितवानी, बंटी पमनानी, पंकज भोजवानी, अविजीत आहूजा, अविनाश चौधरी, सुरेश भोजवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
साथ ही किसान सम्मान निधि से मिलने वाली राशि से भी समय समय पर खेती कार्य के लिए मदद मिल जाती है। ग्राम पचरा के किसान मथुरा प्रसाद साहू ने बताया कि वे 60 क्विंटल धान बेचने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए धान खरीदी केंद्रों में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। सरकार द्वारा संवदेनशील पहल करते हुए किसानों को समय पर राशि का भुगतान किया जा रहा है जिससे किसानों को राहत मिल रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से किसान आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया। चपोरा उपकेंद्र में धान बेचने पहुंचे ग्राम पचरा के किसान शिव शंकर जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनों से खुश है सभी योजनाएं किसानों के हित में है,उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए जो कदम उठाए गए हैं, उससे किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया।


प्रदेश में पहली बार सामाजिक स्तर पर श्रीवास प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन के लिए बिलासपुर के संभागीय श्रीवास समाज बधाई के पात्र हैं यह बातें, कांग्रेस नेता जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास- राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रांतीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज ने बिलासपुर संभागीय श्रीवास समाज द्वारा सामाजिक स्तर पर आयोजित श्रीवास प्रीमियर लीग के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया, इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास एवं सचिव चंद्रमणि श्रीवास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया
,कार्यक्रम का संचालन पत्रकार एवं संभागीय कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास के द्वारा किया गया कार्यक्रम में कमेंट्री विकास श्रीवास सुमित श्रीवास द्वारा किया गया, इस अवसर पर नरेंद्र श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास दीपक श्रीवास विकास श्रीवास नवीन श्रीवास आभास श्रीवास मनोहर श्रीवास आनंद श्रीवास राजेश श्रीवास सोनू श्रीवास प्रदीप श्रीवास ओमप्रकाश श्रीवास निखिल श्रीवास संजय श्रीवास हरि श्रीवास ईश्वर श्रीवास रघु श्रीवास बसंत श्रीवास घनश्याम श्रीवास प्रकाश श्रीवास सहित श्रीवास समाज के सैकड़ो लोग एवं दर्जनों खिलाड़ी बंधु उपस्थित थे ।