पत्नी की हत्या के आरोपी को बेलगहना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया

बिलासपुर। बेलगहना थाना क्षेत्र के कोटा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ हुई मामूली बहस के बाद उसे डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

आरोपी का नाम बुद्धू सिंह सौता है, जो 60 वर्ष का है और सोनसाय नवागाव, सौतापारा चौकी, बेलगहना थाना क्षेत्र का निवासी है।

29 जनवरी 2025 को, प्रार्थी नौजन सिंह सौता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 जनवरी की रात करीब 11 बजे उनके भतीजे बुद्धू सिंह सौता ने अपनी पत्नी श्रीमती फूल बाई सौता से पत्तल पतरी बनाने के लिए कहा था। जब पत्नी ने मना किया, तो गुस्से में आकर आरोपी ने उसे सिर में डंडे से मार दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने दिशा-निर्देश दिए और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा तथा एसडीओपी श्रीमती नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में टीम गठित की। पुलिस ने फारेंसिक टीम की सहायता से घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त बांस और तेंदु के डंडे को आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया गया।

आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को 30 जनवरी 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक भावेश शेंडे, ASI मोतीलाल सूर्यवंशी, HC नरेंद्र पात्रे, ईश्वर नेताम, विजेंद्र कोल, अंकित जायसवाल और महिला आरक्षक किरण राठौर का विशेष योगदान रहा।

यह मामला पुलिस के लिए एक चुनौती के रूप में सामने आया, लेकिन पुलिस की तत्परता और समर्पण से आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की पूरी गहनता से जांच की जा रही है।

पुलिस ने रास्ता रोककर उगाही करने वाले झपटमारों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर । थाना कोटा क्षेत्र में रास्ता रोककर उगाही करने वाले दो झपटमारों को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के मार्गदर्शन में की गई, जो लगातार असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही कर रहे हैं।

घटना 30 जनवरी 2025 की है, जब एक महिला प्रार्थी ने थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के मुताबिक, वह कार से बिलासपुर जा रही थी, तभी गनियारी के पास दो लड़कों ने बुलेट मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर उसकी कार को रुकवाया। जब वह कार से बाहर निकली, तो आरोपियों ने उसे गाली-गलौच करते हुए पैसे की मांग की और मना करने पर एक आरोपी ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से भाग गए।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोटा में तुरंत अपराध पंजीबद्ध किया गया और आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने आरोपी दीपक साहू और ईश्वर दास मानिकपुरी को घटना के संबंध में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल (नंबर CG 10 BQ 6669) और लूटी हुई वनप्लस मोबाइल फोन को पेश किया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की घटनाओं में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राज सिंह, स.उ.नि. मोहन लाल सोनी, आरक्षक भोप सिंह साहू, आरक्षक सुमन झरोखा, और आरक्षक अखिलेश पारकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

पुलिस ने नशाखोरी कर उपद्रव करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना सरकण्डा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने और नशाखोरी कर उपद्रव करने वाले तीन असामाजिक तत्वों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आगामी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर की गई। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

घटना 29 जनवरी 2025 की रात की है, जब थाना सरकण्डा की पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि चिंगराजपारा क्षेत्र में कुछ लोग नशाखोरी कर सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव फैला रहे हैं। सूचना मिलने पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया, और पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।

टीम के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय ने कृष्ण कुमार वर्मा, बजरंग पाण्डेय और सोनू पवार को मौके पर उपद्रव करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की गई है।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के उपद्रव करने वालों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वाला फरार आरोपी सरकंडा पुलिस के गिरफ्त में

बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले आरोपी बृहस्पति कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब आरोपी दिनांक 30 जनवरी 2025 को अपनी सकुनत पर आया था।

मामला खमतराई स्थित शासकीय भूमि के कब्जे से जुड़ा हुआ था, जहाँ आरोपी और उनके साथियों ने अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा किया था। पुलिस ने 7 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिनके खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

प्रार्थी रमेश कुमार वैष्णव की रिपोर्ट पर 15 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी, जिसमें यह सामने आया कि आरोपियों ने शासकीय भूमि की खरीदी-बिक्री की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे।

अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई, जिसमें उप निरीक्षक कृष्णा साहू और निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी बृहस्पति कश्यप को अब न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।

सरकंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 बदमाशों से चाकू बरामद, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी

बिलासपुर । थाना सरकंडा पुलिस ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश धारदार चाकू लहरा कर आने-जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों से चाकू बरामद किए और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

मामला 30 जनवरी 2025 का है, जब पुलिस को सूचना मिली कि रामायण चौक चांटीडीह और डबरीपारा में कुछ युवक हाथ में चाकू लेकर लोगों को डरा रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया। रामायण चौक चांटीडीह में पुलिस ने योगेश मराठा को धारदार चाकू के साथ पकड़ा, वहीं डबरीपारा साईंस कॉलेज के सामने से हर्ष शर्मा, रिकेश गोड़, सुखपाल वस्त्रकार और पवन साहू को चाकू के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे और चुनाव के दौरान कोई भी अशांति न फैल सके।

सरकंडा पुलिस ने लोयला स्कूल के छात्र पर चाकू से हमला करने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर । थाना सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने लोयला स्कूल के छात्र पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त किया है।

घटना 29 जनवरी 2025 को घटी, जब श्रीजय कश्यप नामक व्यक्ति अपने भाई लक्ष्य कश्यप को लोयला स्कूल से लेने गया था। स्कूल के पास गेट पर खड़े होकर वे इंतजार कर रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी और बाद में चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने श्रीयांक कश्यप के पेट में चाकू मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस घटना की रिपोर्ट श्रीजय कश्यप ने थाना सरकंडा में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपी हर्ष उपाध्याय उर्फ बाबू और समीर साहू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधिकारियों ने आगे भी ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

थाना सरकंडा ने फरार आरोपियों के खिलाफ चलाया अभियान, 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । थाना सरकंडा द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत 5 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह अभियान बीट प्रभारी और बीट आरक्षकों के संयुक्त प्रयासों से चलाया गया, जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में संध्या पेट्रोलिंग भी की गई।

पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के निर्देश पर और अति. पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार तथा सी.एस.पी. श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी नीलेश पाण्डेय के नेतृत्व में बीट प्रभारी और बीट आरक्षकों ने फरार आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट तामिल किए। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में श्याम रजक, गणेश यादव, शेख रोशन उर्फ फिरोज खान, शेख मोईन और गुंजा विश्वकर्मा शामिल हैं। पुलिस ने आगामी पंचायत और नगरी निकाय चुनाव के मद्देनजर और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से यह अभियान चलाया है।

पुलिस अधिकारियों ने आगे भी फरार आरोपियों के खिलाफ अभियान जारी रखने का ऐलान किया है, ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 17 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी

बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खैरवारपारा रतनपुर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेची जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपी

1. सुंदर लाल खैरवार (28 वर्ष), पिता लखन लाल खैरवार, निवासी खैरवारपारा, रतनपुर।

2. ईश्वर प्रसाद खैरवार (55 वर्ष), पिता स्व. इंदल सिंह खैरवार, निवासी खैरवारपारा, रतनपुर।

पुलिस ने सुंदर लाल खैरवार के पास से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹1600) और ईश्वर प्रसाद खैरवार के पास से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹1400) जब्त की। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इसके अलावा, जोगीअमराई निवासी दुर्गेश्वर पाव के घर से 02 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹400) जब्त की गई। उनके खिलाफ धारा 34(1)(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक शशिकांत कौशिक और संजय यादव की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल की समीक्षा की, निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

रायपुर ।  स्वास्थ्य सचिव  अमित कटारिया ने पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के बोर्ड रूम में चिकित्सा महाविद्यालय एवं अम्बेडकर अस्पताल की समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने विभिन्न आवश्यकताओं एवं भावी योजनाओं के लिए मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए। बैठक के पश्चात् उन्होंने अम्बेडकर अस्पताल के रेडियोडायग्नोसिस विभाग, किचन, कैंसर विभाग, प्रस्तावित एकीकृत 700 बिस्तर अस्पताल स्थल एवं नव निर्माणाधीन मॉर्चुअरी गृह का निरीक्षण किया। बैठक में उनके साथ आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्रीमती किरण कौशल, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, सीजीएमएससी की संचालक पद्मिनी भोई, चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेक चौधरी एवं अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने अस्पताल में उपचाररत मरीज के परिजनों के ठहरने के लिए अस्पताल परिसर में परिजन आवास बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने मरीज के परिजनों को निशुल्क भोजन बांटने की इच्छुक संस्थाओं के लिए परिसर में चिन्हित स्थान पर प्रस्तावित शेड निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने को कहा है।

बैठक में स्वास्थ्य सचिव  कटारिया ने चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के उन्नयन के लिए वर्तमान में चल रहे एवं प्रस्तावित निर्माण कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। डीन डॉ. विवेक चौधरी ने चिकित्सा महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय देकर विभागीय बजट एवं आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। विभिन्न विभागों में उपलब्ध सुविधाएं एवं आवश्यकताओं के बारे में स्वास्थ्य सचिव को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वन विभाग से प्राप्त शासकीय जमीन में रेसीडेंट क्वार्टर एवं छात्रावास निर्माण कार्य, चिकित्सा महाविद्यालय के 1500 सीटेड ऑडिटोरियम भवन के बाहरी भाग का सौंदर्यीकरण एवं चिकित्सालय विस्तार कार्य के अंतर्गत जी प्लस टू से जी प्लस सेवन कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूर्व में ही प्रस्तावित है जो लोक निर्माण विभाग के सिविल वर्क के अंतर्गत प्रारंभ होना है। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय भवन में स्थापित एसी के रखरखाव कार्य, परिसर में विद्युतीकरण का कार्य, सीसीटीवी कैमरा स्थापना कार्य एवं फायर फाइटिंग इलेक्ट्रिक कार्य हेतु प्रावधानित बजट एवं कार्य के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। स्वास्थ्य सचिव ने बैठक में मॉर्चुअरी अपग्रेडेशन एवं विस्तार कार्य को एक निश्चित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए सीजीएमएससी के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही बहुप्रतीक्षित एल-टू ट्रामा केयर सेंटर के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं ट्रामा निर्माण समिति को आवश्यक प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बैठक में आगामी चार वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए स्वास्थ्य सचिव को जानकारी दी कि चिकित्सालय के लिए गार्बेज मैनेजमेंट हेतु कार्डियोलॉजी विभाग के बगल में रास्ता बनाया जाना, एस. एन. सी. यू. एवं आई. सी. यू. से फायर एक्जिट का निर्माण करवाया जाना एवं एम. आर. डी. के रिकार्ड के लिए ई-फाइलिंग जैसी भावी योजनाएं प्रस्तावित हैं। डिजिटलाइजेशन की दिशा में नेक्स्ट जेन ई हॉस्पिटल के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में डॉ. ओंकार खण्डवाल ने स्वास्थ्य सचिव को जानकारी दी और टेली रेडियोलॉजी की सुविधा के बारे में अवगत कराया।

इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय के रेडियोडायग्नोसिस विभागाध्यक्ष डॉ. एस. बी. एस. नेताम, अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रविकांत दास, कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. मंजुला बेक, फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सुमित त्रिपाठी, डॉ. दिवाकर धुरंधर, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओंकार खंडवाल, सहायक अधीक्षक डॉ. अनिल बघेल, डॉ. आनंद जायसवाल, नर्सिंग अधीक्षक सुश्री नंदा रंगारी समेत पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अजय सिंह ने सूरजपुर में चुनावी तैयारियों का किया निरीक्षण

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त  अजय सिंह आज नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला सूरजपुर के दौरे पर रहे । जहां उनके द्वारा निर्वाचन के संबंध में जिले में चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त  सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर मतदान केंद्र से निरीक्षण की शुरूआत कीतथा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा.
इसके पश्चात  सिंह ने बिश्रामपुर बस स्टैंड पर चल रहे ईवीएम डेमो मशीन प्रदर्शन का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने ईवीएम मशीन के प्रदर्शन कर्ता को स्थल पर डेमो के लिए उपलब्ध मशीन का ज्यादा से ज्यादा हैंडस ऑन एक्सपीरिंएस अर्थात व्यवाहरिक अनुभव उपस्थित आमजन के बीच मिले, इस बात पर ज्यादा जोर देने की बात कही। उन्होंने उपस्थित भावी मतदाताओं को अपने समक्ष ईवीएम डेमो मशीन पर मताधिकार का उपयोग करने हेतु आमंत्रित किया। इसके साथ ही उन्होंने ईवीएम डेमो मशीन के बारे में प्रदर्शनकर्ता को सरल भाषा उपयोग करने की हिदायत दी ताकि आम जन आसानी से मशीन से परिचित हो सके और सफलतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करे सके। इसके पश्चात निर्वाचन आयुक्त  सिंह ने आई टी आई में बनाये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था व निर्वाचन से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इसके साथ ही वहां उपस्थित निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा आवश्यक दिशानिर्देेश दिये गये। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवापारा में जाबो मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपने पालक एवं परिवार के अन्य परिचित सदस्यों के लिए पत्र लेखन किया गया, इस अवसर पर वहां उपस्थित राज्य निर्वाचन आयुक्त ने विद्यालय की छात्राओं की इस पहल की सराहना की और उन्हें भविष्य का जागरूक मतदाता संबोधित किया। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला संयुक्त कार्यालय से बाईक रैली भी निकाली गई। जिसे राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला सयुंक्त कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर स्टेडिम ग्राउंड के लिए किया रवाना।

इस अवसर पर सरगुजा संभाग के संभाग आयुक्त  नरेंद्र कुमार दुग्गा, नोडल अधिकारी नगर पालिका /पंचायत निर्वाचन (पुलिस)  ओपी पाल,आई.जी. अंकित गर्ग, निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी  एस जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  जगन्नाथ वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव  आलोक कुमार श्रीवास्तव, , अवर सचिव  प्रणय कुमार वर्मा, उप संचालक (जनसंपर्क)  लक्ष्मीकांत कोसरिया एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त के निज सचिव  बलराम देवांगन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।