hindu dainandini published : धर्मजागरण में बिलासपुर का योगदान अतुलनीय : विनयकांत

SHARE:

बिलासपुर । hindu dainandini published : युगाब्द 5127 / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण नवमी, शनिवार की पावन मंगलबेला में श्रीधाम वृंदावनवासी, मानस मर्मज्ञ, प्रख्यात भजन गायक व कथाकार आदरणीय आचार्य विनयकांत त्रिपाठी महाराज का अंग्रजी तिथिनुसार दिनांक 19 जुलाई 2025 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर आत्मीय स्वागत किया गया। प्रतिष्ठित समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, बैंकर्स क्लब समन्वयक ललित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, निशा अग्रवाल सहित बड़ी सँख्या में बिलासपुर के धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं ने महाराजश्री के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने देश मे शांति, सद्भाव, भाईचारे को बनाये रखने के लिए 100% हिंदुओ के निरापद हिंदूराष्ट्र बनाने हेतु प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह व्रत ग्रहण करने का आग्रह किया।

hindu dainandini published : धर्मजागरण में बिलासपुर का योगदान अतुलनीय : विनयकांत

https://targetofchhattisgarh.com/hindu-dainandini-published

पांच वर्षों से लगातार नववर्ष पर देश मे पहली बार प्रख्यात हिंदुत्ववादी चिंतक सुनील अग्रवाल द्वारा संपादित एवं हिंदू दैनंदिनी न्यास बिलासपुर से प्रकाशित होने वाली हिंदू दैनंदिनी युगाब्द 5127 की प्रति भेंट की गई। विनयकांत ने आने वाले युग के लिए इस प्रयास को मील का पत्थर बताते हुए आमजनता से इसका अधिकाधिक प्रयोग करने की सलाह दी।

Leave a Comment