बिलासपुर। बिजली कटौती के विरोध में आज कांग्रेस ने नेहरू नगर बिजली दफ्तर का घेराव किया। ढोल बजाकर सोई हुई सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक के अध्यक्ष जावेद मेमन की अगुवाई में नेहरू नगर बिजली दफ्तर मैं धरना दिया गया तथा विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुए कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन दिया।
लगातार बिजली कटौती, मेंटेनेंस नहीं होने के विरोध में सरकार को जगाने के लिए आज काफी संख्या में कांग्रेस जनों ढोल बजाया तथा विद्युत वितरण कंपनी नेहरू नगर के दफ्तर के सामने जमकर नारेबाजी की।
बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता शईद मुख्तार को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, शेख नजीरुद्दीन तथा नेता प्रतिपक्ष भारत कश्यप पंकज सिंह समीर अहमद सहित कांग्रेसीयो ने बिजली दफ्तर के अधिकारियों से पूछा आखिर 10 से 12 घंटे तक बिजली गुल क्यों रहती है ।
कांग्रेस शासन काल में तो बिजली गुल नहीं होती थी। अब क्यों हो रही है। नेहरू नगर बिजली दफ्तर में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक के अध्यक्ष जावेद मेमन की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया ।
जावेद मेमन ने कहा कि बिजली शहर मे लगातार हो गोल हो रही है जबकि इसके पूर्व कांग्रेस ने आंदोलन के माध्यम से बिजली की सप्लाई को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की थी किंतु बिजली व्यवस्था में आज तक कोई सुधार नहीं हुआ बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर ट्रांसफार्मर की कमी के नाम पर कहीं बारिश में बिजली बंद होने की जानकारी दे रहा है । पूरी गर्मी निकल गई बच्चों की परीक्षा हो गई। बिजली विभाग अपने रवैया में कोई सुधार करते नहीं दिखा । बिजली कटौती से गर्मी में बच्चे वृद्ध बड़े हलकान हो रहे हैं इस उमस भरी गर्मी में बिजली बंद होने से अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान हो रहे हैं बिजली बंद होने से मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण में भी परेशानी हो रही है ब्लाक कांग्रेस कमेटी एक ने नेहरू नगर बिजली दफ्तर में कार्य पालन अभियंता से समय रहे की बिजली की सप्लाई को सुचारू रूप से चालू किया जाए ताकि लोगों को अंधेरे से मुक्ति मिल सके। आज विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन प्रमुख रूप से पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भारत कश्यप, प्रभारी समिर अहमद प्रदेश संयुक्त सचिव देवेंद्र सिंह प्रदेश सचिव पंकज सिंह पार्षद शहजादी,कुरैशी,, रामा बघेल, हिमांशु कश्यप अल्पसंख्यक के अध्यक्ष आशिफ खान रमजान ग़ौरी अनीता कश्यप मोहम्मद अयाज वकार खान ,सुधीर यादव सज्जु अली वाशिम बक्श नीलेश पटेल नेहरू प्रसाद प्रधान गौरव एरी ,विनोद मिश्रा आशीष पाल तरुण यादवके अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे। गजानन मंदिर नेहरू नगर से कांग्रेस जन रैली के रूप में नेहरू नगर बिजली दफ्तर पहुंचे। जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने कहा है कि सर्वाधिक विद्युत उत्पादन तथा बिजली होने बावजूद नेहरू नगर तथा बिलासपुर शहर मे बिजली कटौती क्यों की जा रही है । कंट्रोल रूम से में कर्मचारी गायब रहते हैं कंट्रोल रूम का फोन नहीं उठाते। अधिकारी का भी फोन बंद रहता है इसलिए ढोल नगाड़ा लेकर बिजली बिजली दफ्तर पहुंचे हैं तथा राज्य सरकार को हम जगाने आए हैं। विजय केसरवानी ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में भी यही बिजली थी उसे समय तो अंधेरा नहीं रहता थ।बिजली विभाग के अधिकारी नींद से नहीं जाग रहे हैं इसलिए उन्हें जगाने के लिए ढोल नगाड़ा लेकर पहुंचे हैं कुछ देर की बारिश में लाइट बंद हो जाती है। गर्मी के पहले बिजली व्यवस्था में सुधार क्यों नहीं किया गया। बिलासपुर शहर एवं जिले में कभी इतनी समस्या नहीं आई। बिजली कटौती से जनता परेशान है ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की हालत खराबहै। बिजली कटौती से किसानों को खेतों में पानी नहीं मिल रहा है। आज जावेद मेमन तथा कांग्रेस जन बिजली विभाग के सहायक अभियंता से पूछा कि कितने ट्रांसफार्मर बदल गय हैं कितने विद्युत पोल लगाए हैं। अंधी बहरी सरकार को जगाने के लिए हम यहां कार्यपालन अभियंता के कार्यालय पहुंचेहैं। विष्णु देव सरकार में साय साय बिजली गुल हो रही है। नींद में सोई हुई सरकार है उसे जगाने के लिए आज कांग्रेस जन नेहरू नगर बिजली दफ्तर पहुंचे हैं।
