Gpm-News : खाद-बीज की किल्लत से किसान परेशान, बुवाई पर संकट

SHARE:

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । जिले में बुवाई का मौसम शुरू होते ही किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खाद और बीज की समय पर आपूर्ति न होने से किसान परेशान हैं, जिसका सीधा असर कृषि कार्यों पर पड़ रहा है। सहकारी समिति शिवनी में प्रबंधक अरमान मलिक की अनुपस्थिति से ऋण प्रक्रिया और अन्य कार्यों में विलंब हो रहा है। भीषण गर्मी में 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर किसान इन केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है।  एक किसान ने बताया, “हमने दो-तीन बार सहकारी समिति शिवनी का दौरा किया, लेकिन खाद-बीज नहीं मिले। हर साल धान की बुवाई करते हैं, लेकिन इस बार कमी के कारण काम रुक गया है।” किसानों ने प्रशासन से तत्काल खाद-बीज की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि बुवाई समय पर हो सके। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो फसल उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, जिससे आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है।  जिला कलेक्टर लीना कमलेश मांडवी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे कि किसानों को धान बीज और ऋण प्रक्रिया में कोई असुविधा न हो। इसके बावजूद, सहकारी समिति शिवनी में कर्मचारियों की लापरवाही और अनुपस्थिति के कारण एक दिन का काम तीन-चार दिन में हो रहा है। किसानों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

Leave a Comment