नई दिल्ली । टाटा पावर रिन्यूएबल्स के अनुसारउसने वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में रिकॉर्ड 752 मेगावाट की सौर परियोजनाएं शुरू की हैं। इसके साथ, कंपनी की कुल उपयोगिता-पैमाने की परिचालन क्षमता बढक़र 5.6 गीगावाट हो गई है,
Tata power ltd : रिन्यूएबल्स ने जून तिमाही में 752 मेगावाट सौर परियोजनाओं के साथ बनाया रिकॉर्ड https://targetofchhattisgarh.com/tata-power-ltd/
जिसमें 4.6 गीगावाट सौर और 1 गीगावाट पवन ऊर्जा शामिल है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की इसी अवधि में 354 मेगावाट सौर क्षमता शुरू की थी। टाटा पावर रिन्यूएबल्स ने इस उपलब्धि का श्रेय उन्नत इंजीनियरिंग, मजबूत आपूर्ति शृंखला, प्रभावी निष्पादन मॉडल और ठोस विक्रेता साझेदारी को दिया है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 1.7 गीगावाट की अपनी उपयोगिता स्वामित्व वाली क्षमता के साथ-साथ 1 गीगावाट की तृतीय-पक्ष परियोजनाओं को पूरा करने की योजना बनाई है।
