
बेलतरा दक्षिण मंडल अध्यक्ष मनीष कौशिक ने किया योग






बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कोटा विकासखंड के कई सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांवों का सघन दौरा किया। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी इस अवसर पर साथ थे।निरीक्षण के दौरान बांसाझाल आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता मिलने पर संबंधित सीडीपीओ रुचि श्याम, पर्यवेक्षक कीर्ति नोर्गे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन शुक्ला को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सेंदरी,बांसाझाल, टाटीधार, आमगोहन ,लूफा, मझगांव सहित अन्य गांवों का दौरा कर वहां की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन वितरण सड़क और पेयजल जैसी मूलभूल सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने दौरे की शुरुआत सेंदरी स्थित स्कूल से की। 12 वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम पर असंतोष जताया। परीक्षा परिणाम क्रमशः 85 और 70 प्रतिशत आया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आना चाहिए। सभी शिक्षकों से वन टू वन चर्चा का कारण जानने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। बच्चों को अपना बच्चा मानकर उन्हें पढाएं। एक्स्ट्रा क्लासेज लेकर बच्चों को पढ़ाने कहा। उन्होंने कक्षा 4 थीं के बच्चों से आत्मीय चर्चा की। निरीक्षण के दौरान बांसाझाल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पाई गई। कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद भी नहीं थी। यहां दर्ज संख्या 35 है लेकिन दो ही बच्चे केन्द्र में आए थे। आंगनबाड़ी सहायिका रजिस्टर भी नहीं दिखा पाई। कलेक्टर ने सीडीपीओ , पर्यवेक्षक और कार्यकर्ता को नोटिस जारी करने कहा है।
उन्होंने लूफा में सीएससी का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह बहुत सुविधा जनक हैं। इससे हमें सहूलियत हो रही है। उन्होंने लूफा में ही सुपेत ध्रुव की बाड़ी में बनाए गए डबरी का जायजा लिया। 3 लाख रुपए की राशि से यह डबरी स्वीकृत हुई है। वे अब इसमें मछली पालन कर रहे हैं। कलेक्टर ने सब्जीकी खेती करने की सलाह दी। इस दौरान पीएम जनमन योजना के हितग्राही रामभगत बैगा आदिवासी परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने उनके नए बने पीएम जनमन आवास का मुआयना भी किया। परिवारजनों ने कलेक्टर को बताया कि इसके पहले मिट्टी की झोपड़ीनुमा मकान में रहते थे। उन्हें सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है।
कलेक्टर ने आमगोहन में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे इंजेक्शन वेल तकनीक का स्थल निरीक्षण किया। अन्य गांवों में भी इसी तरह से जल संरक्षण के लिए कार्य करने कहा। कलेक्टर ने इसके आगे टाटीदर गांव में राशन दुकान का जायजा लिया। राशन वितरण की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। कलेक्टर ने जनमन योजना के तहत 60 लाख की लागत से बनाए जा रहे बहुद्देशीय विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां आंगनवाड़ी केंद्र, कौशल विकास केंद सहित अन्य सुविधाएं एक साथ ग्रामीणों को मिलेंगी। कलेक्टर ने इसका निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूराकरने कहा। एसडीएम नितिन तिवारी, एपीओ प्रमिल लठारे , सीईओ जनपद श्री युवराज सिंहा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
बिलासपुर। वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र बिलासपुर सभागार में इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय के निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. एस. एस. टुटेजा के मुख्य आतिथ्य, बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल अनुसंधान केन्द्र बिलासपुर के अधिष्ठाता डॉ. एन. के. चौरे की अध्यक्षता एवं प्रमुख वैज्ञानिक इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर डॉ. के.एल. नन्देहा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। इस बैठक में तीन जिले जांजगीर-चांपा, भाटापारा एवं बिलासपुर के कृषि विज्ञान केन्द्रों की 2024-25 की समस्त गतिविधियों की समीक्षा एवं 2025-26 की कार्ययोजना के संदर्भ में वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्यों, कृषि संवर्गीय विभाग के अधिकारियों एवं प्रगतिशील कृषकों के मध्य विस्तार से परिचर्चा की गई।
कार्यक्रम में डॉ. एस. एस. टुटेजा ने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों से अपनी कार्य योजना में प्राकृतिक खेती, दलहनी, तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही। डॉ. एन. के. चौरे ने क्रॉप डॉक्टर एप के बारे में कृषकों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस एप के द्वारा आप अपने फसल संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। डॉ. के.एल. नन्देहा ने वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य प्रगतिशील कृषक से आव्हान किया कि केंद्र की आगामी गतिविधियों को बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम को डॉ. अजय अग्रवाल, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, जांजगीर -चांपा, डॉ. एस.एल स्वामी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, लोरमी एवं सुप्रिया भारतीयन, प्रसार भारती, बिलासपुर द्वारा संबोधित किया गया।
कार्यक्रम मेें उपस्थित प्रगतिशील कृषकों राघवेन्द्र चंदेल द्वारा सोनागाछी एवं तेजस्वी धान की किस्मों को प्रोत्साहित किया। माघो सिंह द्वारा मसाला फसलों पर जोर दिया गया एवं दुष्यंत सिंह द्वारा वेस्ट डिकम्पोसर को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर के प्रभारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख हेमकान्ति बंजारे, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. निवेदिता पाठक, डॉ. अमित शुक्ला, डॉ. एकता ताम्रकार, जयंत कुमार साहू एवं इंजी. पंकंज मिंज, तकनीकी स्टाफ डॉ स्वाति शर्मा, डॉ चंचला रानी पटेल एवं श्रीमति सुशीला ओहदार उपस्ति रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
गौरेला पेंड्रा मरवाही । नगर के सुव्यवस्थित विकास और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नगर पंचायत मरवाही में थाना के सामने 15 व्यक्तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जन सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक हटाया।
गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक एस आर भगत के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न नदी-नालों से रेत एवं अन्य खनिजों का अवैध रूप से उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाए जाने पर 6 ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर थाना मरवाही के सुपुर्द में किया गया है। इनमें चिंचगोहना से दो, पिपरडोल से एक, कोलबिर्रा से दो और धनौरा से एक ट्रैक्टर ट्राली शामिल है। जप्ती की कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड सुश्री ऋचा चंद्राकर, डीएसपी निकिता तिवारी, तहसीलदार प्रीति शर्मा एवं खनिज अधिकारी शबीना खान की उपस्थि में की गई।
बिलासपुर। विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चंद्र बाबू नायडू 21 जून 2025 को आर के बिच, विशाखापटनम से एकसाथ पूरे समुद्री किनारे पर लाईव योग करवाने का विश्वकीर्तिमान बनाने जा रहे हैं। ऑल इंडिया पीएनबी पेंशनर्स एसोसिएशन के चेयरमैन , वरिष्ठ बैंकर व समाजसेवी ललित अग्रवाल ने विशाखापटनम के उसी आर के बिच पर प्रधानमंत्री के लिए तैयार हो रहे मंच पर योगासन का प्रदर्शन कर बिलासपुर का सम्मान बढ़ाया हैं। प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर विशाखापटनम के पूरे समुद्री किनारे पर जबरदस्त तैयारी दिख रही हैं तथा वहाँ के निवासी इस विश्वकीर्तिमान में सहभागिता हेतु तन मन धन से समर्पित हैं। यह बिलासपुर का सौभाग्य हैं कि जिस मंच से दो दिनों बाद विश्वकीर्तिमान बनेगा वहां स्थानीय निवासी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । जिले में बुवाई का मौसम शुरू होते ही किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खाद और बीज की समय पर आपूर्ति न होने से किसान परेशान हैं, जिसका सीधा असर कृषि कार्यों पर पड़ रहा है। सहकारी समिति शिवनी में प्रबंधक अरमान मलिक की अनुपस्थिति से ऋण प्रक्रिया और अन्य कार्यों में विलंब हो रहा है। भीषण गर्मी में 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर किसान इन केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है। एक किसान ने बताया, “हमने दो-तीन बार सहकारी समिति शिवनी का दौरा किया, लेकिन खाद-बीज नहीं मिले। हर साल धान की बुवाई करते हैं, लेकिन इस बार कमी के कारण काम रुक गया है।” किसानों ने प्रशासन से तत्काल खाद-बीज की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि बुवाई समय पर हो सके। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो फसल उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, जिससे आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। जिला कलेक्टर लीना कमलेश मांडवी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे कि किसानों को धान बीज और ऋण प्रक्रिया में कोई असुविधा न हो। इसके बावजूद, सहकारी समिति शिवनी में कर्मचारियों की लापरवाही और अनुपस्थिति के कारण एक दिन का काम तीन-चार दिन में हो रहा है। किसानों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
बिलासपुर। बिजली कटौती के विरोध में आज कांग्रेस ने नेहरू नगर बिजली दफ्तर का घेराव किया। ढोल बजाकर सोई हुई सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक के अध्यक्ष जावेद मेमन की अगुवाई में नेहरू नगर बिजली दफ्तर मैं धरना दिया गया तथा विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुए कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन दिया।
लगातार बिजली कटौती, मेंटेनेंस नहीं होने के विरोध में सरकार को जगाने के लिए आज काफी संख्या में कांग्रेस जनों ढोल बजाया तथा विद्युत वितरण कंपनी नेहरू नगर के दफ्तर के सामने जमकर नारेबाजी की।
बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता शईद मुख्तार को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, शेख नजीरुद्दीन तथा नेता प्रतिपक्ष भारत कश्यप पंकज सिंह समीर अहमद सहित कांग्रेसीयो ने बिजली दफ्तर के अधिकारियों से पूछा आखिर 10 से 12 घंटे तक बिजली गुल क्यों रहती है ।
कांग्रेस शासन काल में तो बिजली गुल नहीं होती थी। अब क्यों हो रही है। नेहरू नगर बिजली दफ्तर में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक के अध्यक्ष जावेद मेमन की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया ।
जावेद मेमन ने कहा कि बिजली शहर मे लगातार हो गोल हो रही है जबकि इसके पूर्व कांग्रेस ने आंदोलन के माध्यम से बिजली की सप्लाई को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की थी किंतु बिजली व्यवस्था में आज तक कोई सुधार नहीं हुआ बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर ट्रांसफार्मर की कमी के नाम पर कहीं बारिश में बिजली बंद होने की जानकारी दे रहा है । पूरी गर्मी निकल गई बच्चों की परीक्षा हो गई। बिजली विभाग अपने रवैया में कोई सुधार करते नहीं दिखा । बिजली कटौती से गर्मी में बच्चे वृद्ध बड़े हलकान हो रहे हैं इस उमस भरी गर्मी में बिजली बंद होने से अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान हो रहे हैं बिजली बंद होने से मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण में भी परेशानी हो रही है ब्लाक कांग्रेस कमेटी एक ने नेहरू नगर बिजली दफ्तर में कार्य पालन अभियंता से समय रहे की बिजली की सप्लाई को सुचारू रूप से चालू किया जाए ताकि लोगों को अंधेरे से मुक्ति मिल सके। आज विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन प्रमुख रूप से पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भारत कश्यप, प्रभारी समिर अहमद प्रदेश संयुक्त सचिव देवेंद्र सिंह प्रदेश सचिव पंकज सिंह पार्षद शहजादी,कुरैशी,, रामा बघेल, हिमांशु कश्यप अल्पसंख्यक के अध्यक्ष आशिफ खान रमजान ग़ौरी अनीता कश्यप मोहम्मद अयाज वकार खान ,सुधीर यादव सज्जु अली वाशिम बक्श नीलेश पटेल नेहरू प्रसाद प्रधान गौरव एरी ,विनोद मिश्रा आशीष पाल तरुण यादवके अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे। गजानन मंदिर नेहरू नगर से कांग्रेस जन रैली के रूप में नेहरू नगर बिजली दफ्तर पहुंचे। जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने कहा है कि सर्वाधिक विद्युत उत्पादन तथा बिजली होने बावजूद नेहरू नगर तथा बिलासपुर शहर मे बिजली कटौती क्यों की जा रही है । कंट्रोल रूम से में कर्मचारी गायब रहते हैं कंट्रोल रूम का फोन नहीं उठाते। अधिकारी का भी फोन बंद रहता है इसलिए ढोल नगाड़ा लेकर बिजली बिजली दफ्तर पहुंचे हैं तथा राज्य सरकार को हम जगाने आए हैं। विजय केसरवानी ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में भी यही बिजली थी उसे समय तो अंधेरा नहीं रहता थ।बिजली विभाग के अधिकारी नींद से नहीं जाग रहे हैं इसलिए उन्हें जगाने के लिए ढोल नगाड़ा लेकर पहुंचे हैं कुछ देर की बारिश में लाइट बंद हो जाती है। गर्मी के पहले बिजली व्यवस्था में सुधार क्यों नहीं किया गया। बिलासपुर शहर एवं जिले में कभी इतनी समस्या नहीं आई। बिजली कटौती से जनता परेशान है ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की हालत खराबहै। बिजली कटौती से किसानों को खेतों में पानी नहीं मिल रहा है। आज जावेद मेमन तथा कांग्रेस जन बिजली विभाग के सहायक अभियंता से पूछा कि कितने ट्रांसफार्मर बदल गय हैं कितने विद्युत पोल लगाए हैं। अंधी बहरी सरकार को जगाने के लिए हम यहां कार्यपालन अभियंता के कार्यालय पहुंचेहैं। विष्णु देव सरकार में साय साय बिजली गुल हो रही है। नींद में सोई हुई सरकार है उसे जगाने के लिए आज कांग्रेस जन नेहरू नगर बिजली दफ्तर पहुंचे हैं।
बिलासपुर। पीडीएस के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डाे में दर्ज सभी सदस्यों का ई-केवायसी पूर्ण करने के संबंध में भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार राज्य में एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजनांतर्गत सभी हितग्राहियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाना है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में 5 लाख 67 हजार 871 राशनकार्ड प्रचलित है तथा 18 लाख 27 हजार 460 सदस्य पंजीकृत है। इन सदस्यों में से 15 लाख 96 हजार 683 सदस्यों का ई-केवायसी पूर्ण हो गया है एवं 2 लाख 37 हजार 394 सदस्यों का ई-केवायसी शेष है। भारत सरकार द्वारा 05 वर्ष से कम उम्र के सदस्यों को ई-केवायसी में छूट दिया गया है। सभी उचित मूल्य दुकानों में संचालित ई-पॉस मशीन में ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा जारी मेरा ई-केवायसी एप्प के माध्यम से ई-केवायसी करने हेतू एंड्रायड मोबाईल में गुगल प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड कर हितग्राही राज्य का चयन कर अपना आधार नंबर डालकर, आधार ओटीपी के माध्यम से फेस ई-केवायसी कर सकते है। राशनकार्डाें में पंजीकृत सभी जिन्होंने अभी तक ई-केवायसी नही कराया है, ऐसे सभी हितग्राही को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु 30 जून 2025 तक अपना ई-केवायसी अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना होगा।

पेंड्रा । छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले आरोपी स्नेहिल गुप्ता (25 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की धारा सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।