memorandum to the collector : शराब दुकान बंद, नदी तट कटाव और अवैध उत्खनन खनन रोक नहीं लगने पर आंदोलन करेंगे : त्रिलोक

SHARE:

बिलासपुर । memorandum to the collector :  कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कोनी में शराब दुकान बंद करने, नदीतट कटाव, अवैध उतखनन रोकने संबंधी मांगों पर जिलाधीश को सौपा ज्ञापन, मांगे पूरी नहीं होने पर होगा आंदोलन,, बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता , त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी – उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक- 3 ने आज अपने दर्जनों सहयोगियों जनप्रतिनिधियों के साथ बिलासपुर जिलाधीश संजय अग्रवाल से भेंट किया एवं उन्हें एजुकेशन हब कोनी में तत्काल रूप से शराब दुकान को बंद करने अरपा नदी में अवैध उत्खनन रोकने एवं अवैध उत्खनन से कोनी में हो रहे नदी तट कटाव पर तट बंधन रिटर्निंग बाल निर्माण करने संबंधी मांगों का ज्ञापन सोपा, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि कोनी वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर में तीन विश्वविद्यालय स्थित है, एशिया महाद्वीप में ऐसा कोई स्थल नहीं है जहां एक वार्ड में तीन विश्वविद्यालय हो, यहां एशिया का सबसे बड़ा और सर्वप्रथम M. I. T. I. महिला आईटीआई तीन पॉलिटेक्निक कॉलेज डीपी कॉलेज का क्च.श्वस्र कॉलेज प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा इंजीनियरिंग मेडिकल विभाग कॉलेज आधारशिला सैनिक स्कूल केपीएस स्कूल सहित मध्य भारत प्रांत का सरस्वती शिशु मंदिर का सबसे वृहद और बड़ा आवासीय विद्यालय एवं सरस्वती महाविद्यालय जैसे दर्जनों शैक्षणिक संस्थान एवं दो दर्जन से ज्यादा अन्य शासकीय संस्थान स्थित है, पूरे देश से एवं प्रवासी भारतीय भी छात्र-छात्राएं वहां हजारों की तादाद में रहते हैं, शिक्षा के मंदिर के तले शराब दुकान होना विडंबना की बात है, विगत कई वर्षों से लगातार कोनी क्षेत्र में शराब दुकान बंद करने की मांग कर रहे हैं

दर्जनों सहयोगियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

उन्होंने जिलाधीश से अविलंब शराब दुकान को बंद करने की मांग किया है, साथ ही साथ उन्होंने अरपा नदी में हो रहे अवैध उत्खनन के कारण कोनी क्षेत्र में लगातार नदी तट कटाव हो रहे हैं, जिससे भयावह समस्या उत्पन्न हो गई है, नदी तट कटाव रोकने के लिए रिटेनिंग वॉल, पचरी निर्माण करने का मांग किया गया है
इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं उनके सहयोगियों ने कहा कि यदि प्रशासन त्वरित रूप से इन मांगों पर कार्रवाई नहीं करता तो वह वृहद रूप से जन आंदोलन करने हेतु बाध्य रहेंगे, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता नंदकिशोर वर्मा मनोज श्रीवास मंगल बाजपेई पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू चंद्र प्रकाश केसरवानी कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज शुभम श्रीवास पप्पू मानिक पुरी , मनीष भट्ट दौलत सोनी मोहसिन खान राहुल गोरख आयुष सिंह राज कृष्ण श्रीवास मोहन जायसवाल मुकेश अग्रवाल नवीन चंद्र दुबे रामेश्वर केसरी दीपक कश्यप ओमप्रकाश शर्मा विजय तिवारी दिनेश कश्यप सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

memorandum to the collector : शराब दुकान बंद, नदी तट कटाव और अवैध उत्खनन खनन रोक नहीं लगने पर आंदोलन करेंगे : त्रिलोक

https://targetofchhattisgarh.com/memorandum-to-the-collector

Leave a Comment